बागपत/ बडौत/बिनौली

फेसबुक पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई शेखपुरा गांव में दबिश देकर की गई। आरोपी के खिलाफ समाज में तनाव फैलाने और भावनाएं आहत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ग्राम निंरपूड़ा थाना दोघट निवासी अंबेडकर समाज पार्टी के कार्यकर्ता आशीष ने बिनौली थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि एक युवक सोनू पुत्र जयसिंह, निवासी ग्राम शेखपुरा थाना बिनौली, ने अपनी फेसबुक आईडी ‘सोनू सोनू’ से डॉ. आंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और क्षेत्र में रोष का माहौल बना हुआ है।
पुलिस ने तहरीर के साथ लगाए गए स्क्रीनशॉट को साक्ष्य मानते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज किया। उप निरीक्षक नरेश चंद यादव व सिपाही मुनेन्द्र भाटी ने सोमवार को शेखपुरा गांव में दबिश दी और आरोपी को हिरासत में ले लिया।थानाध्यक्ष शिव दत्त ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *