×

प्राइवेट अस्पतालों में मरीज भेजे जाने पर लोहिया में नगर मजिस्ट्रेट ने मारा छापा12 डाक्टर मिले अनुपस्थिति, अस्पताल में मिली कई खामियां।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित।

फर्रुखाबाद। लोहिया अस्पताल आये दिन किसी न किसी घटना को लेकर चर्चा में रहता है। बीते दिन लोहिया अस्पताल से एक मरीज को प्राइवेट एंबूलेंस एक निजी अस्पताल में लेकर गयी। जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए नगर मजिस्ट्रेट को छापा मारने के निर्देश दिये।
शनिवार को थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम जैनापुर निवासी राजकुमार 45 वर्ष पुत्र वीरेंद्र सिंह को उसकी पत्नी स्वेता ने किसी बात को लेकर जमकर लाठी-डंडों से पीटा था। जिसको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे पास के ही एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। जिस पर प्राइवेट एंबूलेंस लोहिया अस्पताल के गेट से मरीज को लेकर चली गयी थी और उसे लोहिया के सामने ही स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने नगर मस्ट्रिेट संजय कुमार बंशल को लोहिया अस्पताल में छापा मारने के आदेश दिये। जिस पर नगर मजिस्ट्रेट ने सोमवार को लोहिया अस्पताल में छापा मारा। इस दौरान उन्हें 25 डाक्टर में से 12 डाक्टर क ही मौजूद मिले। अचानक निरीक्षण से चिकित्सकों व कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। टोकन काउंटर पर कोई कर्मचारी नहीं मिला। महिलाओं की लंबी लाइन लगी मिली। महिला अस्पताल के निरीक्षण में सीएमएस सभी डाक्टर अनुपस्थित मिले। डॉ0 राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में मेडिकल बायोबेस्ट अस्पताल में पड़ा मिला। सिटी मजिस्ट्रेट ने गंदगी देख सीएमएस अशोक प्रियदर्शी को जमकर फटकार लगायी तथा व्यवस्थायें सुधारने के निर्देश दिये। सिटी मजिस्ट्रेट को महिला अस्पताल से पुरुष अस्पताल के बीच लगी ग्रिल में ताला लगा मिला। ताला खुलवाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को इंतजार करना पड़ा। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की जांच के लिए हार्ड डिस्क को सिटी मजिस्ट्रेट साथ में ले गये। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।

Previous post

बाबा के दाहसंस्कार के बाद दो दोस्तों के साथ गंगा स्नान कर रहे लोग डूबे दो दोस्तों को बचाया गया एक की तलाश जारी

Next post

उत्तर प्रदेश में ड्राम हत्या कांड जैसे घटना फिर हुआ दुबारा ये खबर मामी और भांजे का हैं जो इस कदर अपने हवस के लिए दोनों ने अंजाम दिया

Post Comment

You May Have Missed