×

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली का तार टूटकर गिरने से किसान की 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। मंगलवार को लगी आग ने एक किसान की फसल को जलाकर राख का ढेर बना दिया। ठठिया थाना क्षेत्र के गांव टिकौरियनपुर्वा गांव निवासी गोलू पुत्र सुभाष यादव का गांव में खेत है। निकट से ही बिजलीलाइन के तार भी गुजरे हुये हैं।
मंगलवार को अचानक बिजली तार टूट कर गिरने से निकली चिंगारी ने गोलू के खेत में बोई गई गेहूं की 5 बीघा फसल को चपेट में ले लिया। बात दें कि, उपरोक्त ग्रामीण के खेत को बंटाई पर गांव के ही शगुना पत्नी राजेंद्र कमल निवासी गांव कुरियाना ने अपने परिवार का पेट पालने के लिये ले रखा था।
आग की घटना की जानकारी ग्रामीणों और खेत स्वामी ने बिजली विभाग को दिया जब तक बिजली विभाग सप्लाई बंद करते तब तक चिंगारी से भड़की आग ने गेहूं की फसल को राख का ढेर बना दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

Previous post

अप्रैल महीने की शुरुआत की गर्मी में ही बिजली की व्यवस्था चौपट ट्रिपिंग व लो वोल्टेज से ठठिया क्षेत्र की जनता परेशान

Next post

पत्नी के ग़म में शराब पीने वाले की आखिरकार शराब ठेके पर हुई मौतयुवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

Post Comment

You May Have Missed