रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ बिनौली ब्लॉक गौसेवा न केवल एक पुण्य कार्य है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गौ सेवाओं की निस्वार्थ सेवा करने वाले भी जनपद में दानवीर आगे आ रहे हैं जिसके क्रम में उन्होंने बताया कि जनपद की आठ गौशालाओं में प्रतिमाह लगभग 120 कुंतल चोकर व चुन्नी दान कर रहे सेवानिवृत्त मदनपाल सिंह गुर्जर, वर्ष 2019 से निरंतर रूप से गोसेवा के कार्य में तन, मन व धन से समर्पित हैं।
खट्टा प्रहलादपुर, मितली, हिसावदा,सिसाना, नेथला व सरूरपुर आदि गौशालाएं उनके सेवा कार्य से भी लाभान्वित हो रही हैं। मदनपाल सिंह गुर्जर द्वारा की जा रही इस नि:स्वार्थ सेवा की भूरी-भूरी प्रशंसा जिलाधिकारी अस्मिता लाल द्वारा भी की गई है गोवंश की सेवा के लिए उन्हें गौशाला में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के लिए चिंतित हैं उनके द्वारा समय-समय पर जनपद की सभी गौशालाओं के औचक निरीक्षण किये जा रहे हैं और देखा जा रहा है कि गौशालाओं में किस तरह की व्यवस्थाएं है जहां गौशालाओं में कहीं यह व्यवस्था मिलती है तो उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों कड़े निर्देश दिए जाते हैं और उनमें सुधार कराया जाता है उनके सख्त निर्देश है की गौशाला में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
गर्मी के मौसम को देखते हुए बिनोली स्थित गौशाला में गोवंश की सेवा के लिए समाजसेवी व दानवीर नागरिक आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में आज मेरठ निवासी हरेंद्र पुत्र हरवीर ने खंड विकास अधिकारी ज्योति बाला के कार्यालय पहुंचकर बिनोली गौशाला के लिए 11 पंखे दान में प्रदान किए, ताकि वहां निवास कर रहे गोवंश को गर्मी से राहत मिल सके खंड विकास अधिकारी में इस कार्य की सराहना की।
हरेंद्र इससे पूर्व भी गौ सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से योगदान देते रहे हैं। उन्होंने कंबल, पानी के टैंक और अन्य आवश्यक वस्तुएं समय-समय पर गौशाला में दान कर सेवा भावना का परिचय दिया है।
हरेंद्र व मदनपाल गुर्जर जैसे समर्पित व्यक्तियों की प्रेरणा से अन्य नागरिक भी गौ सेवा के लिए आगे आ रहे हैं। गौ सेवा न केवल एक पुण्य कार्य है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है।
गौसेवा की इस मिसाल ने न केवल जनपद में प्रेरणा का स्रोत प्रस्तुत किया है, बल्कि समाज में सेवा व समर्पण की भावना को भी प्रोत्साहित किया है।