रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ थाना बिनौली। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय के निर्देश पर शनिवार को बिनौली थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस की अध्यक्षता क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव ने की।
इस दौरान थाना क्षेत्र से जुड़ी कुल 4 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से एक शिकायत का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष मामलों की जांच कर निस्तारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कार्यक्रम में राजस्व विभाग की सक्रिय सहभागिता रही। राजस्व निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह के साथ लेखपाल वीरेंद्र बैसला, मुकुल कुमार, अंकुर बालियान एवं एडीओ कृषि सतपाल सिंह मौजूद रहे।
थाना समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुनना और उन्हें मौके पर हल करने का प्रयास करना है, ताकि आमजन को न्याय समय पर मिल सके।
ग्राम स्तर से आए फरियादियों ने भूमि विवाद, पट्टे की समस्या और कृषि संबंधित मामलों को लेकर शिकायतें दर्ज कराईं।