ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन फर्रुखाबाद जिला अध्यक्ष सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर को डीआरएम के लिए ज्ञापन सौंपा। कायमगंज को कोलकाता से आगरा कैंट गाड़ी संख्या 13167 व 13168 अहमदाबाद से गोरखपुर गाड़ी संख्या 19409 कामाख्या कवि गुरु एक्सप्रेस 19615 व 19 616 ट्रेनों को कायमगंज स्टेशन रेलवे स्टेशन में ठहराव कराने की मांग की गई थी जिसकी मासिक आय लगभग 135000 हो रही है अतः समाज हेतु व्यापारी हित में अन्य ट्रेनों का भी कायमगंज में ठहराव करने की कृपा करें इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम, महामंत्री जितेंद्र रस्तोगी,सह महामंत्री अनु कौशल, जिला सह कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल, जेहान अहमद खान जिला मीडिया प्रभारी,हिमांशु शर्मा जिला मीडिया प्रभारी, संगम शाक्य जिला उपाध्यक्ष, गौरव कुमार नगर मंत्री,चंद्र प्रकाश, अवनीश कौशल संयुक्त महामंत्री,राजीव राठौर सह कोषाध्यक्ष अध्यक्ष, मनीष अरोड़ा किराना कमेटी, अध्यक्ष हर्षित गुप्ता, नगर महामंत्री सर्राफा कमेटी, दीपक शर्मा संगठन मंत्री,बबलू राठौर, विशाल श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।