ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रूखाबाद*
मऊदरवाजा/ आगामी आने वाले त्योहार कांवड़ यात्रा को लेकर सरकार द्वारा गाइड लाइन जारी की गई है। थानाध्यक्ष बलराज भाटी की अध्यक्षता में की गई। शासनादेश व उच्च
अधिकारीगण के आदेश का पालन करते हुए शोभा यात्रा में डीजे की उंचाई 7 फिट से अधिक नहीं होनी चाहिए। भारत सरकार के ध्वनि प्रदूषण नियम 2000 उत्तर प्रदेश राज्य एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का पालन किया जायेगा। निर्धारित अधिकतम स्वीकार्य ध्वनि स्तर से अधिक ध्वनि में डीजे नहीं बजाया जायेगा। बिना सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति के किसी भी आयोजन मे डीजे का संचालन नहीं किया जायेगा। अस्पतालो, शैक्षणिक संस्थानों, आवासीय स्थानो एवं धार्मिक स्थलो के पास डीजे का उपयोग करते समय विशेष ध्यान रखा जाये। डीजे पर कोई फ़ूहड़ अश्लील गीत अथवा नारे जिससे किसी भी धर्म/ सम्प्रदाय सम्बंधित व्यक्ति की भावना आहत न हो ऐसे वक्तव्य नहीं बजाये जायेगे। सार्वजनिक मार्ग पर यातायात अवरोध नहीं किया जायेगा। इन नियमों का सख्ती से पालन किया जायेगा। इस मौके पर हरिनंदन,हैप्पी,अनिकेत, राम,अनुज, प्रेम सिंह, विजय, अंबुज, सोनू कुमार, शवदरवेज, अमोद, राजीव कुमार, राजेश राठौर, संजीव सिंह, प्रमोद कुमार, नन्हे शाक्य, सत्यभान‌ शाक्य, शिवा, पिंकू शाक्य, प्रदीप,योगेन्द्र सिंह, टिंकू कश्यप, अवनीश कुमार, आदि सर्व समाज के लोग तथा बड़ी संख्या में डी जे संचालक मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *