ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
भारतीय किसान यूनियन भानु की पंचायत कायमगंज नगर के मोहल्ला जवाहरगंज कार्यालय पर रामलाल गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पंचायत का संचालन प्रताप सिंह गंगवार द्वारा किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह द्वारा ओम प्रताप सिंह सोलंकी निवासी- त्योरी इस्माइलपुर,नवाबगंज तहसील कायमगंज जिला फर्रुखाबाद को जनपद फर्रुखाबाद का जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा चयन किया गया है अब भारतीय किसान यूनियन भानु के जिलाध्यक्ष फर्रुखाबाद ओम प्रताप सिंह सोलंकी होंगे।आज कि पंचायत में सर्वसम्मति से कहा गया कि ग्राम समाज की विवादित जमीनों और खाद के गढ्डों खलियान आदि की जमीनों पर अवैध कब्जा के संबंध में शिकायत करने पर लेखपाल झूठी भ्रामक रिपोर्ट उपजिलाधिकारी कायमगंज को देते है उसी रिपोर्ट के आधार पर जब किसान सही साक्ष्य देते है तो उपजिलाधिकारी कायमगंज किसानों को जेल भेजने की धमकी देते है। उपजिलाधिकारी भ्रष्टाचार मे लीन हैं इसी तरह का मामला कायमगंज तहसील के गांव भगौतीपुर की नॉन जेड जमीन गाटा संख्या 114 व 96 पर भी श्रीकृष्ण गौतम,सुदामा देवी और सतीशचंद्र आदि लोग अवैध कब्जा किए हैं उक्त नॉन जेड ए जमीन करोड़ों की राजकीय संपत्ति है। उसपर निर्माण हो रहा है। करीब छ माह से अवैध कब्जे की समस्या को भाकियू भानु द्वारा उठाया जा रहा है एसडीएम कायमगंज आरोपियों से मोटी रकम लेकर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते है। एसडीएम कायमगंज की आय से अधिक संपत्ति की जांच कराई जाए।
ब्रजेश कुमार बनाम नरेंद्र आदि वाद संख्या 6203/22 धारा 116 ग्राम नरसिंहपुर कायमगंज की पत्रावली निस्तारण नहीं कर रहे हैं इस बाबत सुविधा शुल्क लेकर भी पीड़ित को टरका रहे हैं।
गांव‌ भटासा नहर की पुलिया टूटी है आवागमन की परेशानी हो रही है पुलिया का निर्माण कराया जाए
गांव भटासा कायमगंज में होम्योपैथिक और एलोपैथिक अस्पताल में दवाखाने और मरीजों के बैठने के लिए उचित स्थान का प्रबंध किया जाए।
उपरोक्त वर्णित मांगों को जनहित में तत्काल हल कराया जाए अन्यथा कि स्थिति में भारतीय किसान यूनियन भानु तहसील कायमगंज में धरना प्रदर्शन को बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी
इस मौके पर गोपाल तिवारी प्रदेश सचिव,मुन्नालाल सक्सेना जिला प्रभारी ,ओम प्रताप सिंह सोलंकी जिलाध्यक्ष, प्रताप सिंह गंगवार जिला संगठन सचिव, रामवीर जिला सचिव, बिंदु सिंह गंगवार जिलाअध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, रामलाल गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनीत सक्सेना जिला मीडिया प्रभारी,विजय शाक्य तहसील अध्यक्ष,श्योराज,अनुज, जसवंत आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *