रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत में किसानों को मिला भविष्य का भरोसा पूर्व सांसद व प्रदेश मंत्री हुए हवन में शामिल ,300 किसानों को वितरित किए फलदार पौधे
8 जून 2025 को सहकारी गन्ना विकास समिति, बागपत के नव निर्मित कार्यालय का उद्घाटन भव्य समारोह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के चेयरमैन ठाकुर प्रदीप सिंह के नेतृत्व में विधिवत हवन-पूजन से हुआ, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, किसानों व गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह व प्रदेश मंत्री भाजपा डॉ. चंद्रमोहन जी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने भारतीय सेना के अदम्य साहस को सलाम करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सेना की भूमिका की सराहना की और अपने संबोधन में भारत की आर्थिक प्रगति की ओर संकेत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
डॉ सत्यपाल सिंह द्वारा चेयरमैन ठाकुर प्रदीप सिंह के काम की जमकर सराहना की गयी।।
इस अवसर पर ‘एक पौधा माँ के नाम’ अभियान के तहत 300 किसानों को फलदार व छायादार पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में उपस्थितजनों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।चेयरमैन ठाकुर प्रदीप सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि गन्ना किसानों के हितों की रक्षा व उनके कल्याण हेतु समिति पूर्णत: प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि 3 जून को उन्होंने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बागपत शुगर मिल के विस्तार की माँग उठायी, जिस पर मुख्यमंत्री ने मिल की क्षमता दोगुनी करने का आश्वासन दिया है।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर, खेकड़ा चेयरमैन सुरेंद्र धामा, जितेंद्र धामा प्रमुख, इंद्रपाल प्रधान, कृष्णवीर त्यागी, विजय सिंह फौजी, महेंद्र धामा,डायरेक्टर प्रवीण सरूरपुर,डायरेक्टर प्रदीप धामा,डायरेक्टर बबलू काठा,डायरेक्टर अमित फौजी, डायरेक्टर प्रशांत त्यागी, डायरेक्टर बह्रदत्त त्यागी,डायरेक्टर रामपाल चौहान,डायरेक्टर मनोज प्रधान,डायरेक्टर अभिषेक यादव, डायरेक्टर रामनिवास, नीरज नैन,दिनेश प्रधान फखरपुर,अमरदीप प्रधान, सोहनवीर,नीरज कौशिक,राकेश जैन,जसवीर सोलंकी,अनिल तोमर,डॉ विनोद चेयरमैन,विजयपाल सिंह चेयरमैन व गंगा शरण यादव आदि सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *