रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत, /बागपत में आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी बागपत के आदेश के क्रम में आज सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, डी.पी. सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम ने जिले के विभिन्न स्कूलों में मिड-डे मील (MDM) की गुणवत्ता जांच और बच्चों में खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान प्राथमिक विद्यालय फौलाद नगर, तहसील बडौत से तैयार सब्जी और चावल के नमूने संग्रहित किए गए। इसी अवसर पर 150 विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा के मानकों और स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाली, बागपत से गेहूं के नमूने लिए गए और 80 विद्यार्थियों को जागरूक किया गया संग्रहित नमूनों को खाद्य प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेजा गया है। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यज्ञ दत्त आर्य और अंकिता श्रीवास्तव ने सक्रिय भूमिका निभाई। डी.पी. सिंह ने बताया कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों में भोजन सुरक्षा के प्रति सजगता पैदा करना और स्कूलों में मिड-डे मील की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है।
सहायक आयुक्त (खाद्य)-II ने आगे कहा कि खाद्य सुरक्षा टीम नियमित रूप से जिले के स्कूलों और अन्य संस्थाओं में निरीक्षण करती रहेगी और समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाएगी ताकि बच्चों को सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक भोजन मिल सके।