रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण 19 सितंबर को अपने परिजनो के साथ छत पर सो रहा था। इस दौरान उनकी 15 वर्षीय भतीजी घर के अंदर सो रही थी। तभी श्यामबाबू और उनका पुत्र करन लड़की को बहला-फुसला कर अपने घर ले गए। शिकायतकर्ता का कहना है कि वह बेल्डिंग का काम करता है और घर में रखी उनकी 20 हजार रुपये नकद राशि, एक चढ़ी की कंधनी, 300 ग्राम की चांदी की कमरबंद तथा 200 ग्राम की चांदी की पाजेब भी आरोपियों ने अपने साथ ले ली। जब शिकायतकर्ता श्यामबाबू के घर जाकर अपनी भतीजी को वापस मांगने गए, तो श्यामबाबू और उनकी पत्नी ने उन्हें गालियां दी। गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने हमला करने का प्रयास किया, जिससे वह जान बचाकर भाग आया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।