ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुनील कुमार

बाराबंकी/अफसरों की मिलीभगत से आम के तीन पेड़ काटे,मामला सुर्खियों में आने के बाद
वनविभाग ने की फारेस्ट एक्ट के तहत कार्रवाई।
पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से रविवार की रात लकड़ी माफियाओं ने गांव खाली नगर इसराइली चौकी के निकट आम के 3 हरे पेड़ों को काट डाला। जब मामला उजागर हुआ तो वनविभाग ने आनन-फानन में फारेस्ट अधिनियम के तहत बाग मालिक और लकड़ी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दे दिया।
वन विभाग तथा पुलिस की मिली भगत से लकड़ी ठेकेदार जमील ने शनिवार की रात आरा चला दिया और सारे पेड़ रात में काट डाले। इसकी जानकारी वन विभाग और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। वन विभाग के अधिकारियों से जब पेड़ काटने की जानकारी ली गई, तो उन्होंने इंकार कर दिया। पुलिस ने भी कोई जानकारी न होने की बात कही। मामला चर्चा में आने के बाद वन विभाग ने अपनी गर्दन फंसती देखी तो आनन-फानन में बाग मालिक और लकड़ी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दे दिया वनरक्षक का कहना है बाग मालिक व लकड़ी ठेकेदार जलील से जुर्माना वसूला गया है। मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।