टांडा चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान की गिरफ्तारी

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/ बडौत/छपरौली /टांडा चौकी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को 20 पौवे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राहुल प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ शुक्रवार शाम नियमित चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर संदिग्ध हालत में भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया।पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजवीर पुत्र हेमराज, निवासी ग्राम बौढा, थाना छपरौली बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 20 पौवे अवैध देशी शराब बरामद हुई।पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।