ईस्ट इंडिया टाइम्स/कुलदीप दुबे

इटावा,उ0प्र0। वृक्षारोपण का महत्व हमारे जीवन में अत्यधिक है।वृक्ष न केवल हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं,बल्कि वे पर्यावरण को भी संतुलित रखते हैं। वृक्षारोपण से भूमिगत जलस्तर में वृद्धि होती है।
आज कर्वाखेड़ा स्थित ज्ञानस्थली आवासीय विद्यालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सत्र की शुरुआत वृक्षारोपण के साथ की गई जिसमें ज्ञानस्थली विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री शिव प्रसाद यादव जी व विद्यालय के प्रधानाचार्य अंशुल तिवारी जी तथा विद्यालय समिति के प्रमुख सदस्य श्री शिव मंगल जी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।श्री शिवप्रसाद यादव जी ने बच्चों को वृक्षारोपण के महत्व से परिचित कराते हुए उन्होंने कहा कि प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और वनों की कटाई जैसी समस्याओं से लड़ने में मदद करने के लिए पेड़ लगाना सबसे आसान और सबसे शक्तिशाली तरीकों में से एक है।पेड़ों के बिना एक दुनिया की कल्पना करें तो अधिक गर्म तापमान, सूखी मिट्टी,कोई छाया नहीं और सुबह में कोई पक्षी चहचहाता नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि हरवर्ष नये सत्र कार्य से पहले वृक्षारोपण करता हूं। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी सदस्य व शिक्षक गण मौजूद थे।