ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने बाजपुर विकासखंड में निर्वाचन अधिकारी सरकार के इशारे पर कार्य कर रहे हैं।निष्पक्ष एवं अपना फर्ज नहीं निभा रहैं।
कई नामांकन पत्र सरकार के इशारे पर निरस्त किए गए हैं।जिसमें एक क्षेत्र पंचायत सदस्य समाजवादी पार्टी से समर्थित था क्षेत्र पंचायत सदसय बाजपुर गाव से नामांकन दाखिल किया था उक्त के 2 बच्चे थे लेकिन
आज जब प्रत्याशी विकासखंड में अपने नामांकन की रसीद लेने गया तब उसको बताया गया की उसके 3 बच्चे है।इसलिए उसका नामांकन रद्द कर दिया गया है।इस घटना के जानकारी हुई तो निर्वाचन अधिकारी से मिलने पहुंचे तब मिलने से इंकार कर दिया और कहा नामाकन रद्द हो गया जो करना है कोर्ट जाकर करना।समाजवादी पार्टी मांग करती है उक्त नामाकन की पुना जांच हो।
विकासखंड बाजपुर के निर्वाचन अधिकारी को हटाकर अन्य अधिकारी को भेजा जाए अन्यथा चुनाव निष्पक्ष होना संभव नहीं है। प्रत्याशी फर्जी सर्टिफिकेट एवं शिक्षा की मार्कशीट की फर्जी लगाकर अपने नॉमिनेशन कर रहे हैं आपत्ति दर्ज होने पर भी उनके नॉमिनेशन पत्र निरस्त करने में हानाखानी कर रहे हैं।