ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर/ गांव मुंडिया कला में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इमरान पुत्र कय्यूम निवासी मुंडिया कला के घर पर दबिश दी उसी दौरान घर के बरामदे में तीन भैंस छोटी-बड़ी कटी मिली मौके पर एक कुल्हाड़ी दो छोटी और दो रेती बरामद हुई।मौके पर से आरोपी नावेद, जुबेर,एवं सानू फरार मिले आरोपी से भैंस काटने का लाइसेंस मांगने पर नहीं दिखा पाया आरोपी द्वारा पशुओं को निर्दयतापूर्वक एवं क्रूरता पूर्वक काटा जाना पाया गया है। आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 325 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता मे मुकदमा दर्ज कर लिया।आरोपी को जेल भेज दिया ।एसआई प्रहलाद सिंह ने बताया फरार आरोपियों को पकड़ के लिए उनके घरों पर दबिश दी जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।