ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
उधमसिंह नगर:भारत सरकार द्वारा चिन्हित आकांक्षी जनपद व आकांक्षी विकास खण्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त दीपक रावत ने स्वास्थ्य व शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
जिला सभागार में बैठक लेते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि समाजिक व आर्थिक संकेतांको में पिछड़े जनपद व ब्लाक को भारत सरकार द्वारा आकांक्षी जनपद व ब्लाक चिन्हित किये गये है। जिसमे जनपद उधमसिंह नगर व विकास खण्ड गदरपुर शामिल है। उन्होने कहा भारत सरकार द्वारा सामाजिक व आर्थिक रूप से वास्तविक पिछड़ो को चिन्हित कर उनको विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर उनके जीवन स्तर को उठाकर उन्हे विकास की मुख्य धारा से जोड़ना इसका मुख्य उद्देश्य है। उन्होने पूरे भारत में चिन्हित 112 आकांक्षी जनपदों में उधमसिंह नगर 04वां स्थान आने पर सभी को बधाई दी मण्डलायुक्त ने नीति आयोग के सामाजिक व आर्थिक संकेतांको पर किये जा रहे कार्यो की विस्तृत समीक्षा करते हुए गर्भवती महिलाओं को शतप्रतिशत पंजीकरण करने व हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करते हुए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होने संस्थागत प्रसव और बढ़ाने के निर्देश दिये साथ ही शतप्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी को दिये। उन्होने अल्ट्रासांड मशीनों को नियमित औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये ताकि प्रसव पूर्ण लिंग निर्धारण कतई न हो सकें व बालक-बालिका अनुपात बढ़ाया जा सकें। उन्होने कुपोषित बच्चों को चिन्हित करते हुए उनपर पैनी नजर रखते हुए कुपोषण से बाहर निकालने के निर्देश डीपीओ को दिये साथ ही पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं को शतप्रतिशत पोषण आहार वितरित करने के निर्देश भी दिये। उन्होने टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा करते हुए जनपद में शतप्रतिशत टीबी मरीजों को चिन्हित करते हुए उनकी जांच व दवा वितरण करने के निर्देश दिये मण्डलायुक्त ने सभी विद्यालयों में विद्युत, पेयजल, शौचालय व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही स्कूल ड्रॉपआउट बच्चों को विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिये। उन्होने शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये। उन्होने ग्रीष्मकालिन धान पर रोक लगाने पर सराहना करते हुए गन्ना, मक्का, दलहन, तिलहन को बढ़ावा देने के निर्देश दिये साथ ही सभी किसान बन्धुओं को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण करने व कृषकों को समय से उन्नत बीज, उर्वरक भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों मेें इंटरनेट व्यवस्था, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल अन्य ढाचागत विकास पर भी विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिये। उन्होने जनपद में शतप्रतिशत बैंक खातों को आधार से जोड़ने, पीएम जनधन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा लोन योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सभी अधिकारियों को समन्वय बनाते हुए समाजिक व आर्थिक संकेतांकों में सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ देते हुए उनकों समाजिक व अर्थिक रूप से मजबूत करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों को नीति आयोग की बेवसाईड को नियमित देखने व नवाचार कार्य को आत्मसात करते हुए कार्य करने के निर्देश भी दिये। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील ने पीपीटी के माध्यम से आकांक्षी जनपद व ब्लाक गदरपुर की विस्तृत जानकारिया दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, डीएमओ यूसी तिवारी, संयुक्त निदेशक अर्थ एवं संख्या राजेन्द्र तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 केके अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 अभय सक्सेना, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आशुतोष जोशी, मुख्य उद्यान अधिकारी एसके शर्मा, महाप्रन्धक उद्योग विपिन कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, सहायक निदेशक दुग्ध राजेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार, सिंचाई बीएस डांगी, आरडब्लूडी अमित भारती, पेयजल निगम सुनील जोशी, एलडीएम चिराग पटेल, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, खण्ड विकास अधिकारी आतिया परवीन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed