ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में समर्पण सेवा समिति व सीपी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया है
-जिसमें 273 मरीज का निशुल्क परीक्षण व दवाइयां वितरित की गई
कंपिल-गत माह से क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों को प्राकृतिक आपदा व बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए समर्पण सेवा समिति व सीपी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के 273 मरीज का निशुल्क उपचार व दवाइयां वितरित की गई।
नगर पंचायत कंपिल के रामेश्वर मंदिर के बाहर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ रामेश्वर मंदिर के महंत आनंद गिरि, वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल, पुखराज डागा, महेंद्र राजपूत, नंदराम शाक्य, लालाराम शाक्य व डॉक्टर शिवम त्रिपाठी द्वारा किया गया। शिविर में कंपिल नगर पंचायत से जुड़े हुए ग्राम सूरजपुर, राईपुर चिनघटपुर, दूदेमई, अकाखेड़ा, इकलरा, शाहपुर के अनेक मरीजों को सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, पेट से संबंधित, त्वचा से संबंधित रोगों का उपचार व निशुल्क दवाइयां तथा बीपी, शुगर, न्यूरो, हार्ट, नाक कान गला व हड्डी से संबंधित मरीज को अस्पताल भेजा गया। कल 273 मरीजों को निशुल्क दवाइयां व परीक्षण किया गया। जहां पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मंगल पांडे द्वारा निशुल्क उपचार किया गया। कैंप में निशांत गुप्ता, गोविंद सैनी, प्रदीप शर्मा, निर्मल कश्यप, अतुल शाक्य, नितिन गंगवार, गोपी सक्सेना, नितिन शाक्य, विमला सिंह सहित अनेको कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर सहयोग प्रदान किया। इसके उपरांत अन्य मरीजों को अस्पताल में आकर दिखाने की सलाह दी गई।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed