ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर के मोहल्ला शाक्य नगर निवासी रेशमा देवी (60) बृहस्पतिबार को अपनी पुत्रियों रेखा व पूनम के साथ लक्ष्य हॉस्पिटल मे दवा लेने आई थी। दवा लेने के बाद वह क्षेत्र के गांव शिवरई वरियार अपनी बहन के घर चली गयी। आज वह शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर फर्रुखाबाद से कासगंज जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन पर घर जाने के लिए उस पर चढ़ रहीं थी तभी वृद्ध रेशमा देवी अपना संतुलन खो बैठी और नीचे गिर गयी उसी समय ट्रेन चल दी और वह ट्रेन की चपेट मे आ गयी और गंभीर घायल हो गयी घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी। यह देख चारो ओर कोहराम मच गया।जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर जयचंद मीणा व जिआरपी को दी गयी। वहीं शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।