ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान






कायमगंज/फर्रुखाबाद
शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान कायमगंज में मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस पर खेल दिवस मनाया गया। जिसमें खेलकूद की कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान के प्रांगण में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में खेल दिवस बेहद उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रबन्धिका मोनिका अग्रवाल रहीं। प्रतियोगिता की शुरूआत छात्राओं ने खो-खो मैच खेलकर की। यह मैच जूनियर और सीनियर वर्ग के बीच खेला गया जिसमें जूनियर वर्ग की छात्राएं विजयी रहीं। इसके बाद गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गयी जिसमें पहला वर्ग सब जूनियर कक्षा 6 से 8 तक व जूनियर वर्ग कक्षा 9 से कक्षा 12 तक व सीनियर वर्ग में बीए प्रथम से बीए तृतीय वर्ष तक रहे। उसके बाद छोटे बच्चों की दौड़, बाल्टी दौड, रिंग दौड़, आदि प्रतियोगिता करायी गयी। इन प्रतियोगिाताओं में सबसे रोचक जूडो प्रतियोगिता रही जिसमें 40 किलो में जानवी, 57 किलो में कोमल और जाह्नवी तथा 48 किलो वर्ग में प्रज्ञा और छवि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में आस्था ने प्रथम, अनुष्का ने द्वितीय व निधी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाल्टी दौड़ प्रतियोगिता में भानू सिंह प्रथम, पवन ने द्वितीय व धीरेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के बाद विद्यालय की प्रबन्धिका श्रीमती मोनिका अग्रवाल खेल दिवस के विषय में बच्चों को विस्तार से बातया और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये। सभी विजयी हाउस की छात्राओं को बधाई दी और कहा इसी तरह लगन और निष्ठा के साथ छात्राएं विद्यालय और परिवार का नाम रोशन करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस दौरान ममता सिंह, कु. शिल्की मिश्रा, अक्षिता यादव, शोभा यादव सहित कालेज के शिक्षक, शिक्षकाएं एवं छात्राएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ अरूण पाठक ने किया।