रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत में आगामी महाशिवरात्रि पर्व और कांवड़ यात्रा-2025 को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में 10 जुलाई को जनपद बागपत के सभी थानों पर विशेष ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को थाना प्रभारियों ने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को विस्तार से समझाया। यह निर्देश यात्रा मार्ग पर कानून व्यवस्था बनाए रखने, श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और यातायात को सुचारु बनाए रखने के संबंध में थे।
पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी के साथ तैनात रहें। साथ ही, आमजन के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखते हुए सतर्कता बरतने को भी कहा गया।