रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत /बागपत मेंश्रावण मास की महाशिवरात्रि एवं कांवड़ यात्रा-2025 के दृष्टिगत जनपद में तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय ने पुरामहादेव मंदिर परिसर एवं पार्किंग स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने मेले के सफल आयोजन हेतु सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में होती है, ऐसे में किसी भी प्रकार की चूक की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी।
इस अवसर पर एसपी ने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, जल व्यवस्था, बैरिकेडिंग और भीड़ नियंत्रण की तैयारियों की भी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सीओ एस के भदोरिया सीओ विजय तोमर , थाना प्रभारी, बलैनी सेलेन्द्र दीक्षित पीएसी जवान एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्तिथ रहे।