रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ बिनौली ब्लॉक के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर गल्हैता का गुरुवार को जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में जिला प्रोग्राम कम्युनिटी मैनेजर नौशाद अहमद तथा टेक्निकल सपोर्ट यूनिट के पुरखराज थापर शामिल रहे। दोनों अधिकारियों ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित गुप्ता के साथ मिलकर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी। गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीकरण, 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण, संचारी रोग अभियान की तैयारियों समेत अन्य पहलुओं पर चर्चा की गई। साथ ही सीएचओ स्मारिका स्टीफन और एएनएम सोनम शर्मा को अपने रिकॉर्ड अपडेट रखने के निर्देश दिए गए।
शुक्रवारको आयोजित होने वाले नसबंदी शिविर को लेकर अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाने हेतु आशाओं व संगनियों को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि संचारी रोग अभियान के तहत बुधवार से दस्तक अभियान भी शुरू किया जाएगा, जिसमें आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता एवं रोगों से बचाव के प्रति जागरूक करेंगी।
इसके साथ ही सीएचओ और एएनएम को परिसर की साफ-सफाई और आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अमित गुप्ता ने कहा कांवड़ यात्रा के दौरान सीएचओ व एएनएम को शिविर लगा कर कांवड़ियों यात्रियों की सेवा करने का निर्देश दिए गए
निरीक्षण के दौरान ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर प्रमोद कुमार, आशा कार्यकर्ता एवं कुछ मरीज भी उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *