ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: एस टी एम कॉन्वेंट जूनियर हाईस्कूल बाजपुर में हेड बॉय और हेड गर्ल का चुनाव ईवीएम एप्प द्वारा सम्पन्न कराया गया।जिसमें कुल वोट 192 थे प्रशांत ने अपने प्रतिद्वंद्वी उदय को 27 वोटो से जीत हासिल की। वही हेड गर्ल चुनाव में पूर्वी चंद्रा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी मीनाक्षी से 82 वोटो से जीत दर्ज की।
चुनाव जीत के पश्चात विद्यालय सचिव कमला पांडेय और विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत मठपाल ने फूल माला पहनाकर दोनों विजेताओ को शुभकामनाएं दी।इस मौके पर सोबन सिंह, हेमंत कुमार,सुमन जैन,भावना पांडेय,शोभा,पार्वती,सोनम , शिवानी,राजकुमारी,गुंजन कांडपाल,महिमा और शीतल आदि शिक्षक/शिक्षिकायें उपस्थित थे।