फर्रुखाबाद ब्रेकिंग

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठंडी सड़क में कल कौशल विकास व प0 दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयूजीकेवाई) के द्वारा वृहद रोजगार मेला का आयोजन 14 जुलाई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठंडी सड़क में किया जा रहा है।
जिसमें भारत की प्रतिष्ठित कम्पनीया जैसे हीरो मोटर, महेन्द्रा एण्ड महेंद्रा, श्री राम पिस्टन, वीoईo कामर्शियल व्हीकल ( वाल्वो आयशर), ब्लिंकिट माहले स्वराज इंजन लि, न्यू हौलेड ट्रैक्टर, हेलीकल सिपरिग, एशियन हायर एप्लायंस, सोलर पावर प्रोजेक्ट, जैसी अन्य और कम्पनियां प्रतिभाग कर रही है।
जिसमें कम से कम 8 वी पास / 10वी/12 वी पास से लेकर आई टी आई कोशल विकास डिप्लोमा, बी
टेक,अन्य ग्रेजुएट बीए, बीएससी पास आउट अभ्यर्थी को बिल्कुल फ्री नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। जिसमें कम से कम 18 से 35 बर्ष आयु के अभ्यर्थी जाव व अप्रेंटिस के लिए प्रतिभाग कर सकते हैं।
जिसमें 8 घंटे ड्यूटी सैलरी/स्टाइपेंड 12,000 रुपए महीना से लेकर 20,000 रुपए तक महीना पा सकते हैं और ओवर टाइम के साथ 15000 रुपए से 24000 रुपए तक महीना कमा सकते हैं।
जिसमें पुरुष व महिला प्रति भाग कर सकते हैं वृहद रोजगार मेला में 25 से अधिक प्रतिष्ठित 2100 से अधिक रिक्तियां को लेकर प्रतिभाग कर रही है अतः बेरोजगार व नौकरी पाने के इच्छुक पुरुष व महिलाएं अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी पाने के लिए
दिनांक 14 जुलाई को सुबह प्रातः 9 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठंडी सड़क पर के प्रांगण में अपने सभी दस्तावेज (शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र बायो डाटा /रिज्यूम पास पोर्ट साइज का फोटो आधार कार्ड) साक्षात्कार देने के लिए समय से पहले उपस्थित हो
नौकरी पाकर अभ्यर्थी अपने जीवन और परिवार के साथ साथ देश को समृद्ध व खुशहाल बनाए अधिक से अधिक संख्या में आकर नौकरी पाकर अपने को समर्थ व खुशहाल बनाए ऐसी हमारी और सरकार की मंशा है।