ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज में एक समुदाय विशेष द्वारा मस्जिद में धर्मांतरण कर युवती से निकाह करने का मामला उस समय प्रकाश में आया। जब निकाह करने वाले युवक के फूफा द्वारा गांव में लड्डू बांटे गए। गांव में चर्चा होने पर युवकों द्वारा घटना की सूचना डायल 112 के साथ साथ कोतवाली पुलिस को दी गई। मामला लव जिहाद का होने की जानकारी होते ही गांव के युवकों ने विभिन्न संगठनों से संपर्क साधा।
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव जहानपुर में एक लव जिहाद से जुड़ा मामला उस समय तूल पकड़ गया जब गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा गांव में लड्डू बांटे गए। गांव में चर्चा है कि उसके फर्रुखाबाद निवासी साले का लड़का एक अन्य समुदाय की युवती को लेकर आया था। मस्जिद के मौलवी द्वारा उसका धर्मांतरण कर उसके साथ निकाह कराया गया है। जिसकी खुशी में लड्डू बांटे गए। लव जिहाद की जानकारी होने पर कुछ युवकों ने सूचना डायल 112 को दी। उसके बाद हल्का दरोगा को भी दी। गांव के युवक उदित चौहान ने देर रात कोतवाली पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत की और वहां की वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड की। उदित ने बताया कि पहले भी कुछ मामले हुए हैं लेकिन वह जानकारी में नहीं आ सके। लेकिन इस युवती को बचाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। जब घटना की जानकारी ग्रामीणों से की तो उन्होंने बताया कि निकाह दोपहर में कराया गया है उसके बाद देर शाम को लड्डू बांटे गए। मामला चर्चा में आने पर युवक युवती गायब हो गए।
इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ संजय वर्मा ने बताया कि मौलवी को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौलवी ने दोनों का उसके पास आना तो स्वीकार किया है पर शादी कराने से इनकार कर रहा है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *