ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज चीनी मिल रोड पर स्थित एसडीएम आवास के सामने आज शनिवार को सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना राहगीरों ने स्टेशन अधीक्षक जयचंद्र मीणा को दी। जिस पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हो गई है। उन्होंने बताया कि मृतक का नाम दीपू राजपूत उम्र 24 साल और पिता का नाम अरविंद है। वह कुआंखेड़ा चौकी के गांव मीरगंज का रहने वाला है। स्टेशन अधीक्षक जयचंद्र मीणा ने बताया कि मृतक को शुक्रवार को भी प्लेटफार्म पर टहलते देखा गया था। उसे जीआरपी ने कई बार भगा दिया था। उन्होंने बताया कि सुबह उसका शव ट्रैक पर पड़ा मिलने की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस को मेमो भेजकर सूचना दी गई थी। जिस पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि दुर्घटना किस ट्रेन से हुई कुछ कहा नहीं जा सकता।