ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी


मथुरा । जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में डिजिटल लाइब्रेरी की समिति की बैठक संपन्न हुई। आई.टी. उपकरण की आपूर्ति प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। एन.बी.टी. के माध्यम से समिति द्वारा उपलब्ध करायी गयी पुस्तकों की सूची में से क्रय करने एवं अन्य प्रकाशकों से पुस्तकें क्रय करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य बी.एस.ए. कॉलेज, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष सूची में से प्रत्येक वर्ग / विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें चिन्हित कर मुख्य विकास अधिकारी के उपरान्त शासनादेश के अनुसार एन.बी.टी. को आपूर्ति आदेश निर्गत करेंगे।
सीडीओ ने पुस्तकों के क्रय के साथ साथ एक व्यक्ति एक पुस्तक दान अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। डिजिटल कन्टेन्ट के लिए ऑन लाइन पुस्तक एवं ईबुक सॉफ्टवेयर आदि का भी चयन करने के निर्देश दिये।बृज की संस्कृति, इतिहास एवं लोक कलाओं से सम्बन्धित पुस्तकें भी प्रत्येक लाइब्रेरी में रखी जायें।
प्रथम चरण के लिए चयनित 120 ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन में लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। चयनित भवनों पर महिला व पुरूष के लिए शौचालय, विद्युत आपूर्ति, भवन के लिए एप्रोच मार्ग एवं सी.सी.टी.वी. कैमरा का कार्य पूर्ण कराया जा रहा है। डीएम ने कहा सी.सी.टी.वी. कैमरा को आई.पी. एड्रसे से जोड़ते हुए इन सभी पंचायत भवनों में रूफटॉफ सोलर पैनल एवं इनवर्टर का कार्य भी ग्राम पंचायत में उपलब्ध धनराशि से कराया जाय। भवन पर इन्टरनेट बैन्ड विथ एवं इन्टरनेट प्लान सुनिश्चित किया जाये पुस्तकालयों के संचालन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सेवानिवृत्त शिक्षाविद आदि लोगों के प्रत्त्येक चयनित ग्राम पंचायत से 11-11 व्यक्तियों के नाम मगाये जायें जिनमें से जनपद स्तरीय समिति द्वारा परीक्षण कर 5 लोगों की संचालन समिति बनायी जाये।