ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा/बलदेव/थाना क्षेत्र के अंतर्गत मथुरा सादाबाद मार्ग पर गांव छोली के समीप रविवार सुबह करीब 6 बजे सड़क किनारे उल्टे मुंह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का लहूलुहान अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।शव पूरा मिट्टी और कीचड़ में लिपा हुआ था। सड़क किनारे शव देखा तो स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई तत्काल इलाका पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर बलदेव थाना प्रभारी रंजना सचान एवं सीओ महावन संजीव कुमार राय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सड़क किनारे पड़े शव की तलाशी ली गई और आसपास के लोगों से पूछताछ की तो मृतक की पहचान 35 वर्षीय विकास अग्रवाल पुत्र रमेश अग्रवाल निवासी अवेरनी बलदेव के रूप में हुई। मृतक के परिजन श्याम कुमार ने बताया विकास मथुरा के गोवर्धन चौराहे पर स्थित होटल चलता था और उसकी करीब 20 दिन पहले ही शादी हुई थी। बताया गया परिवार में कुछ अनबन चल रही थी। जानकारी के अनुसार विकास देररात घर से अपने दोस्त राहुल के साथ निकाला था। सुबह पता लगा कि मथुरा सादाबाद मार्ग गांव छोली के समीप वह सड़क किनारे पड़ा है। जानकारी होने पर परिवार के सदस्य भी पहुंच गए।सीओ संजीव कुमार राय ने बताया कि युवक का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक की पहचान हो गई है। घटना की जानकारी की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठे किए हैं। जानकारी की जा रही है कि युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है या फिर कोई अन्य कारण है। मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम चलेगा।।