ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी


जहानगंज/फर्रूखाबाद। /
जनपद में भू माफिया जेसीबी लगाकर खनन करने में जुटे हुए हैं। थाना क्षेत्र जहानगंज के गांव कोरापुर का मामला सामने आया है। जहानगंज पुलिस की मदद से नियमों को ताक पर रख कर खनन माफिया अवैध खनन बेखौफ कर रहे हैं।धरती का सीना चीर कर इस धंधे में लिप्त खनन माफिया बिना परमिशन के खनन करने पर उतारू हैं।इस काले कारनामे की काली कमाई की उच्च अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं है। थाना क्षेत्र जहानगंज के एक गांव से मिट्टी का उठान होकर दूसरी जगह राजपुर भूड़ पहुंचाई जा रही है क्या प्रशासन इन पर कार्यवाही करेगा या ये सिसिला बदस्तूर जारी रहेगा?