ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार ट्राला डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन पर जा रही प्राइवेट बस से टकरा गई। दुर्घटना में बस के परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक की तिर्वा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बीती रात सवा 12 बजे के लगभग एक ट्राला RJ 11जीसी 3777 आगरा से लखनऊ की ओर जा रहा था। वही प्राइवेट बस यूपी 80 जेटी 7575 बनारस की ओर से एक्सप्रेस-वे के रास्ते आगरा की ओर आने के लिए रवाना हुई थी।
रात सवा 12 बजे के करीब जैसे ही दोनों वाहन ठठिया थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस-वे के कि.मी 198 प्वाइंट पर पहुंचने वाले थे कि इसी दौरान ट्राला का संतुलन बिगड़ गया और ट्राला एक्सप्रेस वे के डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लाइन जा पहुंचा और दूसरी लाइन में सामने की ओर से आगरा की ओर आ रही बस से टकरा गया। दुर्घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।सूचना पर यूपीडा और ठठिया थाना के एक्सप्रेस-वे चौकी प्रभारी सन्तोष सिंह मौके पर पहुंचे। इस बीच दोनों वाहनों की भिडंत में प्राइवेट बस के परिचालक गुड्डू पुत्र मनोज कुमार निवासी तिसौली कुरावली रोड, मैनपुरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस के चालक अखिलेश शर्मा पुत्र आर. एस.शर्मा निवासी आगरा कैंट को गंभीर हालत में उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेज गया। यहां उपचार के दौरान अखिलेश की भी मौत हो गई।
मौके पर मौजूद पुलिस ने मृतकों की पहचान के बाद घटना की सूचना उनके परिजनों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था। दोनों वाहनों की भिडंत से एक्सप्रेस वे पर यातायात अवरुद्ध होने के बाद यूपीडा की टीम के साथ सहायक सुरक्षा अधिकारी कृपाल सिंह एटलस सेफ्टी टीम, रिकवरी , हाइड्रा, एंबुलेंस,
और थाना पुलिस के अलावा डायल 112, पेट्रोलिंग, एसएसडी पेट्रोलिंग, टीम ने यातायात व्यवस्था को सामान्य कराया। मृतकों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा कराने की तैयारी जारी थी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *