ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल


फिरोजाबाद/मंगलवार की सुबह दबरई स्थित पुलिस लाइन में उस समय अफरा तफ़री मच गई जब, संदिग्ध परिस्थितियों में एक प्रशिक्षणरत् पुलिस कर्मी छत से गिर पड़ा। जिसे, पुलिस द्वारा आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी आगरा मण्डल आगरा शैलेश कुमार पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित व अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद सहित अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुन बिसेन सहित उच्चाधिकारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद गाजियाबाद के सेक्टर 12, M- 17 प्रताप बिहार निवासी किरन पाल सिंह के 30 वर्षीय पुत्र तरूण कुमार 2025 बेच का पुलिस कर्मी है। जो, पुलिस लाइन में प्रशिक्षणरत् रिक्रूट आरक्षी है और बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे, तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की पूछताछ कर अन्य सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस लाइन में प्रशिक्षणरत् रिक्रूट तरुण कुमार के छत से गिरने का मामला सामने आया है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की पूछताछ कर अन्य सभी पहलुओं से जांच कर रही है।