ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुरालियों ने गर्भवती पत्नी को पीटकर घर से निकाला। जानकारी के अनुसार अरविन्द पुत्र महिपाल निवासी सिमुआपुर ने थाना ठठिया प्रभारी को प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि हमने अपनी बहन रीमा की शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार अमित पुत्र रामतीर्थ निवासी ग्राम खजुरी नगला रजीपुर थाना कमालगंज जिला फर्रुखावाद के साथ करीब 5 साल पहले की थी। शादी के बाद एक पुत्र पैदा हुआ जिसका नाम आर्यन उम्र 4 वर्ष है। मेरी बहन को दूसरे बच्चे की डिलीवरी होने को है। लेकिन मेरे बहनोई अमित कुछ समय से दारू पीने लगा है नशे मे आकर घर मे मेरी बहन के साथ मारपीट करने लगा। हमने बहुत समझाया पर वो नहीं माना और 3 माह से एक लाख रुपये मांग रहा है रुपये के लिये फोन करता रहता है। लेकिन मेरे पास रुपये नही थे तो हमने कह दिया कि हम रुपये नही दे पायेंगे। 29 जुलाई शाम करीब 8 बजे बहनोई अमित व बहन की सास व ननद ने मिलकर लाठी डन्डो से बहुत मारा और मेरी बहन के पेट मे लात मार दी बहन के पेट मे बच्चा होने की वजह से बहुत दर्द हो रहा है शरीर पर काफी चोटे है। जानकारी होने पर मै 30 जुलाई को सुबह करीब 8 बजे मैं और मेरी मां और मेरा भाई नितिन तथा शादी कराने वाले मध्यस्थ दीपक को साथ लेकर बहन के घर गये और घायल अपनी बहन को लेकर अपने घर आये। मायके में रहने के बाबजूद उपरोक्त लोग बहन को आये दिन गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते है । ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने भाई द्वारा दी गई तहरीर पर ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *