ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिलअमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव खेतलपुर सौरिया निवासी वृद्ध जानकी सिंह को परिजन गंभीर घायल अवस्था मे सीएचसी लाये जहाँ इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि उक्त वृद्ध कम्पिल स्टेशन के उस पार अपनी दबा लेने जा रहे थे। जब वह कम्पिल स्टेशन पर पहुंचे तो वहां कासगंज से चलकर फर्रुखाबाद जाने वाली ट्रेन खड़ी थी। वृद्ध ने सोचा ट्रेन तो खड़ी है क्यूना ट्रेन के आगे से निकल लिया जाय। जैसे ही वृद्ध उसपार जाने के लिए ट्रेन के आगे से निकला बैसे ही ट्रेन चलदी और वृद्ध ट्रेन की चपेट मे आ गया। और गंभीर घायल घायल हो गया उसके दोनों पैर व एक हाथ कट गया। ट्रेन ड्राइवार द्वारा देख लेने पर उसने तुरंत ट्रेन रोक दी। आसपास के लोगो ने 108 एम्बुलेंस व परिजनों को सूचना दी। एम्बुलेंस की सहायता से वृद्ध को सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।