ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के ग्राम चिल्सरी में सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने पीड़ित पक्ष की महिलाओं पर मिर्ची पाउडर डालकर लाठी डंडों से हमला किया और सोने-चांदी के आभूषण भी छीन लिए।
चिल्सरी गांव निवासी शशिकांती ने गांव की ही अनीता पत्नी मुकेश कुमार से खेत खरीदा था। उसी जमीन पर लंबे समय से गांव का एक ग्रामीण व उसके परिजन कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। सोमवार को विवाद हुआ उसके मंगलवार सुबह आरोपित ग्रामीण अपने लड़कों व परिवार की महिलाओं के साथ खेत पर कब्जा करने पहुंच गया। जब शशिकांती और उसकी बेटी ने विरोध किया तो आरोप है कि हमलावरों ने मिर्ची पाउडर डालकर उन पर हमला कर दिया और कान के कुंडल, गले की चैन व अंगूठी छीन ली। पीड़ित पक्ष जब कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इससे नाराज होकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष अजय कटियार, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शाक्य, लक्ष्मीशंकर जोशी, अफरोज मंसूरी, बृजेश गंगवार, मुकेश गंगवार समेत कई किसान नेता कोतवाली पहुंचे।
नेताओं ने पुलिस पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कोतवाली में परिसर में दरी बिछाकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे अफसरों ने मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिया। जिसके बाद किसान नेताओं ने धरना समाप्त कर दिया।