उन्नाव-

उपनिदेशक कृषि अधिक से अधिक बनाएं एफपीओ किसानों को क्लस्टर के रूप में करें तैयार – जिलाधिकारी

आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसान बंधुओं की विभिन्न प्रकार की विभागों से सम्बंधित समस्याओं को सुना और सम्बन्धित अधिकारी को गुणवत्ता पूर्ण समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि आम के निर्यात के अच्छी सुविधा मिल सके कृषकों को इसके लिए कार्य करें । उपनिदेशक कृषि अधिक से अधिक एफ पी ओ का गठन कराएं साथ ही किसानों को क्लस्टर के रूप में तैयार करें। जिलाधिकारी ने कहा कि उन्नाव में आम का उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है किसानों को निर्यात के लिए गुणवत्तापूर्ण संसाधन मिल सके अच्छी मार्केट मिल सके इसके लिए उन्नाव में मैंगो पैक हाउस के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इसी प्रकार आम के अच्छे उत्पादन वाले क्षेत्रों में आम मंडी भी बनाई जाएंगी ताकि आम उत्पादकों के लिए अच्छी सुविधा मिल सके । जिलाधिकारी ने किसान बन्धुओ की डीएपी की मांग पर एआर कोऑपरेटिव को निर्देशित करते हुए कहा कि आम की फसल के लिए जरुरत वाले क्षेत्रों में डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। जिलाधिकारी ने किसान बंधुओं को निर्देशित करते हुए कहा किसान आवश्यता के अनुसार यूरिया का स्टॉक रखे ताकि सभी किसानों को यूरिया उपलब्ध हो सकें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आज किसान दिवस में जो किसानों की शिकायतें मिली हैं प्राथमिकता के साथ उनका समयबद्ध गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी द्वारा सुनिश्चित कराया जाए इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो । वैठक के अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौर जी उपनिदेशक कृषि मत्स्य अधिकारी AR कॉपरेटिव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी और कृषक गण मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *