ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
सुल्तानपुर पट्टी/ उधमसिंह नगर: जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मंगलवार को नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौपाल का उद्देश्य जनता और जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सीधे अधिकारियों तक पहुँचाकर उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था। जिलाधिकारी के आदेशों के बावजूदसरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में 29 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं रहे। केवल शिक्षा विभाग के मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार और राजस्व विभाग के लेखपाल मनीष कुमार उपस्थित रहे। चौपाल में अधिकारियों के नहीं उपस्थिति नहीं होने को लेकर मुख्य के शिक्षा अधिकारी ने अगले माह एक और चौपाल आयोजित करने का आश्वासन दिया। सरकार जनता द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत चेयरमैन राजीव कुमार सैनी और मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चौपाल का मुख्य उद्देश्य जनता को उनके अधिकारों और योजनाओं से जोड़ना तथा विभागीय स्तर पर आ रही परेशानियों का निवारण करना है। सभासद शमीम खा ने विद्यालय से जुड़ी कई समस्याओं को सामने रखा और शीघ्र समाधान की मांग की। सभासद जॉनी मौर्य, शमीम खा, सभासद प्रतिनिधि राजेश सैनी और कैलाश दिवाकर ने संयुक्त रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण से संबंधित मुद्दों को रखा। उन्होंने किसान पेंशन, विद्युत विभाग में अनियमितताएँ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रात को इलाज एवं प्रसव सुविधा जैसी समस्याओं पर तुरंत कार्यवाही और जीजीआईसी और जीआईसी में स्थाई प्रधानाचार्य की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।
चौपाल में अन्य अधिकारी के नहीं पहुंचने चेयरमैन राजीव कुमार सैनी ने नाराज़गी जताई । मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इस पर खेद जताया और कहा कि अगली चौपाल में सभी विभागों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाएगी, ताकि जनता की समस्याओं का समग्र समाधान हो सके।
मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह जीआईसी इंटर कॉलेज और जीजीआईसी इंटर कॉलेज सफाई व्यवस्था ठीक ना होने को लेकर नाराज दिखाई दिए और विद्यालय दोनों विद्यालय के प्रभारी को सफाई रखने के सख्त आदेश दिए।
नगर पंचायत अध्यक्ष को चौपाल में अकेला छोड़कर जाने वाले अधिकारियों पर नाराजगी दर्शाई। और जमकर फटकार लगाई।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *