ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ग्राम गुड़िया कला निवासी लयिकूदिन उर्फ गामा पुत्र रयिसूदिन ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया बहन सबनम घर पर थी तभी सबनम के घर के बाहर गुलसन, सिम्मी, सम्भो ने अपने घर का कूड़ा डाल दिया जब सबनम ने मना करा तो गुलसन, सिम्मी, सम्भो ने बहन सबनम के साथ काफी गाली-गलौच व मारपीट करी तथा जब सबनम एवं मेरी पत्नी शाहजीया व बेटी अलीसा बचाने आई तो इन उक्त लोगों ने शाहजीया व अलीसा के साथ भी मारपीट करी जिसमे गुलसन, सिम्मी, सम्भो ने शाहजीया को बहुत मारा जिससे शाहजीया बेहोस हो गई व इन लोगों ने शाहजीया को रोड पर डाल दिया।
मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है। चिकन को ने हालत गंभीर देखते हुए पत्नी शाहजीया को सुशीला तिवारी हल्द्वानी रेफर कर दिया।कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी।