ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: 28 अगस्त- नगर के मौ. मझराप्रभु वार्ड नं.1 स्थित समाजसेविका राधा यादव ‘एडवोकेट’ के आवास पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए भगवा क्रांति सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी प्राची दीदी ने कहा कि लव जिहाद देश में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। मुस्लिम ब्यूटी पार्लर, जिम और मजारें लव जिहाद के अड्डे बने हुए हैं, हिन्दू इन पर अपनी बेटियों को भेजना बंद करें। साथ ही अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार दें। रामायण का पाठ
अपने घरों में करें। प्रभु श्री राम व श्री कृष्ण का चरित्र अपने घरों में सुनाये और अपने बच्चों को बतायें। लैण्ड जिहाद के विरूध्द व ऑपरेशन कालनेमी के तहत उत्तराखण्ड की धामी सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई की उन्होंने सराहना की और इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार भी जताया। इस मौके पर संतोष यादव, गिरवर सिंह यादव, अभय यादव, निर्भय यादव,
सचिन यादव आदि थे।