ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कल्यानपुर निवासी एक युवक ने अपनी 17 वर्षीय साली से शादी करने की जिद पकड़ ली। पत्नी और परिजनों के समझाने के बावजूद वह नहीं माना। गुरुवार सुबह पत्नी से इसी बात को लेकर झगड़ा करने के बाद युवक घर से निकल गया और पास के रसूलपुर गांव में हाईटेंशन लाइन वाले टॉवर पर चढ़ गया। जानकारी के मुताबिक, कल्यानपुर निवासी 22 वर्षीय नवल किशोर सक्सेना पानी-पुरी बेचने का काम करता है। तीन साल पहले उसकी शादी विशुनगढ़ क्षेत्र के नगला सदु गांव की सपना से हुई थी। दंपति की एक साल की बेटी भी है। नवल अक्सर ससुराल आता-जाता था और इसी दौरान उसका अपनी साली से प्रेम-प्रसंग हो गया। पत्नी सपना के अनुसार, कुछ दिनों से नवल साली से शादी की जिद करने लगा था। जब उसे रोका गया तो वह झगड़ा करने पर उतारू हो गया।
गुरुवार सुबह भी विवाद के बाद नवल घर छोड़कर चला गया और करीब 10 बजे रसूलपुर गांव के हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस और परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने काफी देर तक समझाने का प्रयास किया, लेकिन नवल अपनी जिद पर अड़ा रहा। पत्नी सपना भी बच्ची को गोद में लेकर मौके पर पहुंची और उसे मनाने की कोशिश की।
करीब चार घंटे तक चले मान-मनौव्वल के बाद आखिरकार नवल किशोर नीचे उतरा। पुलिस ने उसे थाने ले जाकर पूछताछ की और आगे की कार्रवाई की जा रही है।