ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। गुरुवार दोपहर लगभग 11 बजे फर्रुखाबाद रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास एक ई-रिक्शा अचानक पलट गया। हादसे में रिक्शा चालक अंकित निवासी खाड़े देवर समेत एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही टीएसआई अरशद अली अपने हमराही आरक्षी दीपक के साथ मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस के विलंब से आने पर उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसहायगंज में भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचने पर परिजन भी घायल का हाल जानने पहुंचे। टीएसआई का यह त्वरित प्रयास घायलों के लिए संजीवनी साबित हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने उनके मानवीय व जिम्मेदार रवैये की सराहना की। इसके साथ ही टीएसआई अरशद अली ने आमजन को सुप्रीम कोर्ट की उस गाइडलाइन की जानकारी भी दी, जिसके तहत सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वाले व्यक्ति को किसी भी तरह की कानूनी परेशानी नहीं होती है।