ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के 142 कट पर दोपहर 2 बजे एक सड़क हादसा हो गया। हादसे में लखनऊ कैंट निवासी अरबाज (समीम के पुत्र) की मौत हो गई, जबकि उनका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, अरबाज अपने दोस्त के साथ लखनऊ से ताजमहल घूमने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक एक्सप्रेसवे के 142 कट पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। सूचना मिलने के बाद यूपीआईडी और सकरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरबाज को मृत घोषित कर दिया। घायल युवक का इलाज अस्पताल में जारी है।
थाना प्रभारी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने हादसे का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *