ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जय बालाजी सेवा समिति इंदिरा आवास कॉलोनी फर्रुखाबाद रोड छिबरामऊ के तत्वाधान में आयोजित 11वीं वार्षिक श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम में दूसरे दिन पंडाल में भक्तों की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने भगवान श्री गणेश जी की आरती उतारी और “गणपति बप्पा मोरिया” के नारों से पंडाल गूंज उठा।
मुख्य अतिथि हृदय अग्रवाल ने भगवान श्री गणेश जी की आरती उतारी, जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची। यशिका रानी तिवारी ने “ओ माय फ्रेंड गणेशा” भजन पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा, “सजा दो घर को गुलशन सा मेरे भगवान आए हैं” भजन पर यशिका रानी, आद्रिका अरोड़ा, दीक्षा किट्टू, सोना श्रद्धा ने भी अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में समिति के अध्यक्ष सर्वेश कुमार तिवारी ने सभी दर्शकों का आभार प्रकट किया और सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर पंकज मिश्रा, पवन गुप्ता, हिरदेश अग्रवाल, प्रशांत त्रिपाठी, राजू गुप्ता, हरिओम मिश्रा और अन्य का विशेष सहयोग रहा। गणेश महोत्सव के दौरान शहर में उत्साह और भक्ति का माहौल बना हुआ है।