ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनपद एटा के अलीगंज के मोहल्ला लुहारी दरवाजा निवासी कुसुमा देवी ने कोतवाली दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा है कि 26 अगस्त को उसका बेटा करन बाइक से अलीगंज से कायमगंज आ रहा था। इसी दौरान उसके बेटे को सरकारी बस संख्या UP78 एफएन 2655 के अज्ञात चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में उसके पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू करती है।