राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र के गुरौली गांव में स्कूल से घर लौट रहे तीन छात्रों को दबंगों ने घेर कर बुरी तरह पीट दिया। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। घायल छात्रों में तौहीद पुत्र मुफीद, तौसीफ पुत्र मुफीद और फरान पुत्र अनीश शामिल हैं, जो स्थानीय निजी स्कूल में कक्षा 12 के छात्र हैं। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार को करीब 3 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद ये छात्र अपने घर गुरौली लौट रहे थे। तभी बबलू पुत्र मुकीम शेख व उसके तीन अज्ञात साथियों ने परफ्यूम पार्क के पास छात्रों को रोककर मामूली विवाद को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। छात्र किसी तरह वहाँ से बचकर निकल गए, लेकिन विलंदापुर गांव के पास फिर उन्हें रोककर हड़काया गया। डर के मारे छात्र वहाँ से भी भाग निकले। लेकिन दबंगों ने हार नहीं मानी। अल्लाह गंज तिराहे के आगे, गुरौली गांव के पास तीनों छात्रों को घेर लिया और बेरहमी से मारपीट की। इससे छात्रों को गंभीर चोटें आईं। घायल छात्र सीधे ठठिया थाने पहुँचे और पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
ठठिया थाना प्रभारी जे.पी. शर्मा ने बताया कि मामले की जाँच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने छात्रों का मेडिकल परीक्षण कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में ऐसी घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं, जिससे छात्रों व अभिभावकों में डर का माहौल बन गया है। साथ ही उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों।