रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के अतू का नगला अहमदगंज, कुआं खेड़ा निवासी लाल मियां उर्फ चांद मियां उम्र 24 वर्ष पुत्र कल्लू अपने गांव के पास करीब 4-5 बजे सांय मऊ के पुल पर दोस्त के साथ नहाने के लिए गया था। नहाते समय युवक गहराई में चले जाने के कारण डूबकर लापता हो गया था। युवक के साथ गए उसके दोस्त ने भाग कर उसके परिजनों को जानकारी दी थी तथा ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को सूचित किया। गांव के प्रधान ने कुछ तैराक लोगों द्वारा युवक को ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका। जिससे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। युवक पांच भाइयो मे दूसरे नम्बर का था। लेकिन आज गुरुवार को सुबह 14 घंटे के बाद घटनास्थल से 100 मीटर दूर पर युवक का शव उतराते हुए दिखाई दिया। गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर कायमगंज सीएससी भेजा। और वही शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।