..
रिपोर्ट : मुजीब खान/

शाहजहांपुर : शिक्षा का अधिकार अधिनियम में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा किए गए संशोधन को लेकर शिक्षकों में गहरा असंतोष है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस संशोधन को अन्यायपूर्ण बताते हुए इसे तत्काल निरस्त करने की मांग की है। इसी क्रम में संगठन ने घोषणा की है कि 16 सितंबर को जिलेभर के शिक्षक जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे।
जिला अध्यक्ष मुनीश मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश के समस्त शिक्षकों की नियुक्ति शासनादेश और नियमावली के अनुसार हुई है। इसके बावजूद सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम में चुपचाप संशोधन कर सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है, जिससे सभी शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य करने का निर्णय हुआ।
नेताओं ने कहा कि जो शिक्षक 25–30 वर्ष की सेवा कर चुके हैं और अब सेवानिवृत्ति के करीब हैं, उनसे टीईटी जैसी परीक्षा कराना न्यायहित में उचित नहीं है। यह निर्णय पूरी तरह असंगत और अपमानजनक है।जिला मंत्री देवेश बाजपेई ने कहा कि सभी शिक्षकों की नियुक्तियां उस समय निर्धारित योग्यता परीक्षा और नियमावली के अनुपालन के बाद हुई कुछ शिक्षक उस समय निर्धारित शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट और बीटीसी आदि कर नियुक्त हुए जो कि टीईटी परीक्षा बगैर स्नातक करें दें ही नहीं सकते ऐसे वरिष्ठ शिक्षकों पर वर्तमान के अनुसार परीक्षा देने के लिए कहना अन्याय है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आज यह स्थिति वरिष्ठ शिक्षकों पर थोपी जा रही है, तो भविष्य में यही समस्या वर्तमान टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों के सामने भी खड़ी होगी। इसलिए एक बार नियुक्ति हो जाने के बाद किसी भी अतिरिक्त योग्यता परीक्षा की बाध्यता नहीं होनी चाहिए।
प्रांतीय आवाहन पर 16 सितंबर को जनपद के सभी शिक्षक दोपहर 2 बजे रामलीला मैदान, खिरनीबाग में एकत्र होंगे। वहां से विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा जाएगा।
बैठक में संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपाल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र पाल प्रजापति जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी जिला संयुक्त मंत्री डॉ विनय गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, सिंधौली अध्यक्ष नवेन्दु मिश्रा, पुवायां मंत्री राकेश रोशन, खुटार संयोजक संजय मिश्रा, जैतीपुर संयोजक सुनील सिंह, कटरा संयोजक संजीव सिंह , महानगर अध्यक्ष इमरान सईद, मिर्जापुर अध्यक्ष विकास मिश्रा, कांट मंत्री उमेश चन्द्र सक्सेना, भावलखेड़ा मंत्री अरविंद त्रिपाठी, जलालाबाद संयोजक अरविंद कुमार सिंह , शशांक गुप्ता, सत्येन्द्र गौतम, हरवंश पाठक, जुल्फेकार अली, क़ौमी उर्दू शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मो० नफीस खां आदि ने प्रतिभाग किया।