रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कोतवाली क्षेत्र के हरियलपुर गांव में बाढ़ का पानी लगातार परेशानी का सबब बना हुआ है। चारों ओर भरे पानी से घरों की दीवारें नम होकर जर्जर हो चुकी हैं। गुरुवार को गांव निवासी मुन्नालाल के घर की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के समय बरामदे में परिजन लेटे हुए थे, जो बाल-बाल बच गए। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दीवार गिरने से घर में काफी नुकसान हुआ है, जबकि बाकी दीवारों में भी गहरी दरारें पड़ चुकी हैं। किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। पीड़ित परिवार ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।