रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
बाढ़ में डूबकर युवक की मौत की सूचना देने गए उसके साथी को ही परिजनों ने पीटकर घायल कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में सीएचसी लाया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
बुधवार शाम बाढ़ के पानी में बाइक फिसलने से नगला थला निवासी कल्लू का 18 वर्षीय पुत्र चांद मियां डूब गया था। उसका गुरुवार सुबह शव बरामद हुआ था। उसके डूबने की जानकारी मौलागंज गांव के रहने वाले आरिफ ने उसके घर जाकर दी थी। आज आरिफ को घायलावस्था में परिजन सीएचसी लेकर आए। जहां उसने इलाज के दौरान बताया बुधवार शाम जब वह चांद मियां की अहमदगंज स्थित बाइक रिपेयरिंग की दुकान पर गया था तो दुकान बंद कर चांद मियां उसे बाइक पर बैठाकर पुल के पास ले गया था। तेज धार में वह डूब गया था। उसका आरोप है जब उसने भागकर उसके घर जाकर खबर की तो उसके भाइयों ने उसे कमरे में बंद कर मारा। उसे प्रधान के भाई ने बचाया। घायल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। उप निरीक्षक सुधा पाल बताया कि घायल ने तहरीर दी है, जिसके आधार पर उसका डाक्टरी परीक्षण कराकर जांच की जा रही है।