रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर

बागपत /बडौत / कोतवाली पुलिस, सर्विलांस सेल और स्वाट टीम को शुक्रवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी हत्या के मामले में फरार दो शातिर बदमाशो को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया । घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी मनोज कुमार चहाल ने बताया , गिरफ्तार बदमाशों मे रोहित और सोनू निवासी गांव बावली के रहने वाले है । दोनों लंबे समय से हत्या के मामले में फरार चल रहे थे। सर्विलांस टीम लगातार इनकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी। शुक्रवार देर रात मुखबिर की सूचनहीं पर पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी की।
पुलिस ने आरोपियों को रुकने का इशारा किया,बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोग भी जमा हो गए,आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बरामद हथियारों को जांच के लिए भेज दिया गया है।
एसपी सुरज कुमार राय ने बताया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा कार्रवाई करने वाली टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। मुठभेड़ की इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि पुलिस की सक्रियता से अपराधों पर लगाम लगने की उम्मीद है।